` डेविड वॉर्नर ने तोड़ा 87 साल पुराना डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा 87 साल पुराना डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

David Warner broke the 87-year-old Don Bradman's record share via Whatsapp

सिडनी: पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इतिहास रच दिया। वह किसी टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सत्र में, यानी लंच से पहले शतक लगाने वाले वल्र्ड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन सहित तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ही हैं, जबकि एक बल्लेबाज पाकिस्तान से है, लेकिन उन्होंने इस रिकॉर्ड से जुड़े एक मामले में ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह मैट रैनशॉ के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। वॉर्नर ने 78 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से शतक जमाया और डॉन ब्रैडमैन जैसे महान बल्लेबाज की सूची में नाम दर्ज करवा लिया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैडमैन ने 87 साल पहले यह कमाल किया था। हालांकि शतक जमाने के बाद वॉर्नर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 95 गेंदों में 113 रन बनाकर वहाब रियाज का शिकार बन गए। यह टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का 18वां शतक था।

David Warner broke the 87-year-old Don Bradman's record

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post