` डैपो, बड्डी और तंदुरुस्त पंजाब मिशन जालन्धर के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का बनेगा हिस्सा

डैपो, बड्डी और तंदुरुस्त पंजाब मिशन जालन्धर के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का बनेगा हिस्सा

DC REVIEWS ARRANGEMENTS OF INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS AFTER THE FULL DRESS REHEARSAL share via Whatsapp

DC REVIEWS ARRANGEMENTS OF INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS AFTER THE FULL DRESS REHEARSAL


जिलाधीश ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिश्नर जालन्धर वरिंदर कुमार शर्मा ने आज कहा कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह में देशभक्ति के माहौल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त  ड्रग अब्यूज  प्रिवेंशन अधिकारी (डीएपीओ), बड्डी और तंदुरुस्त  पंजाब मिशन  के प्रमुख कार्यक्रमों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मेगा समारोह के लिए पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधीश ने कहा कि इस मेगा आयोजन के प्रबन्धों की तैयारी चल रही है और इस समारोह को सफलतापूर्वक करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।  यह भी सुनिश्चित किया जायेगा इस दिन को पूर्ण देशभक्ति और राष्ट्रवादी उत्साह के साथ मनाया जाये। शर्मा ने कहा कि विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के छात्रों द्वारा किये जाने वाले देशभक्ति पर आधारित शानदार प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस के समारोह की पहचान होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन उत्साह के साथ इस स्वतंत्रता दिवस को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधीश ने आगे कहा कि जिले में मेगा इवेंट मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालन्धर जिला एक बार फिर इस शुभ दिन को मनाने के लिए सबसे अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने की शानदार परंपरा को बनाए रखेगा। श्री शर्मा ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति के प्रति उत्साह और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेंगे, इसके अतिरि1त अनेकता में एकता के विषय पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा जोकि हमारे देश का आधार है। इस मेगा आयोजन को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए समितियों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए, जिलाधीश ने कहा कि छात्रों के कथित प्रदर्शन, पुलिस सहायक कमिश्रर श्री मनिंदर पाल सिंह और ले3िटनेंट कर्नल (सेवानिवृत) मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट और अन्य गतिविधियों में जिला प्रशासन के अधिकारियों के कडी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए शहर के शैक्षिक संस्थानों को सामुहिक भाग लेने के लि किये गये कडे प्रबन्धों की सराहना की है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुखों के अतिरिक्त उपायुक्त  जितेंद्र जोरवाल और जसबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त  गुरमीत सिंह, पीबीएस परमार, अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस श्रीमती  सुधारविजी,  गुरमेल सिंह और परमिंदर सिंह भंडाल, उपमंडल मजिस्ट्रेट संजीव शर्मा, कार्यकारी मजिस्ट्रेट डॉ जय इंदर सिंह, सहायक आयुक्त श्रीमती शाईरी मल्होत्रा, पुलिस के सहायक आयुक्त  सरबजीत राय,  नवीन कुमार,  एनएस महल और  गुरप्रीत सिंह, जिला मंडी अधिकारी  वरिंदर खेरा, जिला मार्गदर्शन सलाहकार  सुरजीत लाल, जिला शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर और अनिल अवस्थी अन्य उपस्थित थे।

 

DC REVIEWS ARRANGEMENTS OF INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS AFTER THE FULL DRESS REHEARSAL

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post