इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय अभिनेता शाहरुख खान को सोमवार को अपने छठे दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें डिग्री प्रदान की। विश्वविद्यालय की ओर से शाहरुख खान और रेख्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को मानद डॉक्टर की उपाधि दी गई। इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी गई। दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक और परास्नातकों और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गईं। इस मौके पर शाहरुख ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मां बहुत खुश होगी कि हैदराबाद में मुझे ये सम्मान मिला। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। शाहरुख खान को यह सम्मान परोपकार, परहितवाद और मानवतावाद के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और अभिनेता के रूप में उनकी विदेशों में लोकप्रियता को देखते हुए दिया गया था।