` डॉक्टर मोबाइल पर खेल रहा था गेम और मरीज चल बसा
Latest News


डॉक्टर मोबाइल पर खेल रहा था गेम और मरीज चल बसा

Doctor play video game and patent's breath stop share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर के सामने मरीज तड़प-तड़प कर मर गया और डॉक्टर मोबाइल में गेम खेलता रहा। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर जमकर बवाल काटा।फैजाबाद निवासी रेलकर्मी मथुरा प्रसाद पांडेय मुगलसराय में सीनियर लोको इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए थे। उन्हें दिल व गुर्दे की बीमारी थी। फैजाबाद में उनका इलाज चल रहा था। उनके बेटे ह्रदयनारायण पांडेय ने बताया कि 20 दिन पहले उन्हें इलाज के लिए राजधानी लाया गया था। यहां अवध हॉस्पिटल के आईसीयू में उन्हें 15 दिन भर्ती रखा गया। मथुरा प्रसाद ने अपने बेटे से रेलवे अस्पताल में इलाज करने की बात कही। बेटे ह्रदयनारायण ने भी यही बेहतर समझा और फैजाबाद जाकर उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल के लिए उन्हें रेफर करवाया। गुरुवार शाम को फैजाबाद से एंबुलेंस में उन्हें लेकर निकले और रात नौ बजे अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचने पर जब ह्रदयनारायण ने अपने पिता को देखने की बात कही तो डॉ. रक्षित अपने मोबाइल पर वीडियो गेम खेलता रहा। कई बार कहने पर भी वो अनसुना कर गेम में लगा रहा। इतने में बहुत टाइम बीत गया और उनके पिता की दिक्कतें बढऩे लगीं। उन्हें जब ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी तब वो भी नहीं मिल पाया। इस वजह से मथुरा प्रसाद पांडेय ने बिना ऑक्सीजन के तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। मरीज की मौत के बाद जब परिवारीजनों ने अस्पताल में हंगामा व रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो डॉ. रक्षित भाग गए। इस दौरान तीमारदार व डॉक्टरों के बीच हाथापाई तक हुई। इस मामले की तहरीर दी गई है और रेलवे अफसरों से भी शिकायत की गई है।

Doctor play video game and patent's breath stop

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी