` डोनाल्ड ट्रंप आधी करेंगे ग्रीन कार्ड की संख्या
Latest News


डोनाल्ड ट्रंप आधी करेंगे ग्रीन कार्ड की संख्या

Donald Trump will be half the number of green cards share via Whatsapp

वाशिंगटन: अपनी ताजपोशी के साथ अमेरिका फस्र्ट का नारा दे चुके डोनाल्ड ट्रंप अब ऐसा नियम बनाने जा रहे हैं जिससे लाखों भारतीयों के ग्रीन कार्ड सपने पर ग्रहण लग सकता है। दरअसल अमेरिका के सिनेट में रेज ऐक्ट पेश किया गया है, जिसमें हर वर्ष जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्डों या कानूनी स्थायी निवास की मौजूदा करीब 10 लाख की संख्या को कम करके 5 लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। ग्रीन कार्डों की संख्या आधी होने से भारतीय अमेरिकियों पर प्रभाव पड़ेगा जो ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें की ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए 10 से 35 साल तक इंतजार करना पड़ता है। यदि प्रस्तावित विधेयक कानून बन जाता है तो यह अवधि बढ़ सकती है। रिपब्लिकन सेनेटर टॉम कॉटन और डेमोक्रैटिक पार्टी के सेनेटर डेविड पर्डू ने रेज ऐक्ट पेश किया। कॉटन ने कहा, अब समय आ गया है कि हमारी आव्रजन प्रणाली अमेरिकी कर्मियों के लिए काम करना शुरू करे। रेज ऐक्ट उच्च वेतनों को प्रोत्साहित करेगा जिसके आधार पर सभी कामकाजी अमेरिकी भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। वहीं पर्डू ने कहा, हम हमारी कानूनी आव्रजन प्रणाली में व्याप्त कुछ कमियों को दूर करने के लिए कदम उठा रहे है। कानूनी आव्रजन के हमारे ऐतिहासिक रूप से सामान्य स्तरों पर वापस पहुंचने से अमेरिकी नौकरियों और वेतनों की गुणवत्ता के सुधार में मदद मिलेगी। रेज ऐक्ट अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों के पति या पत्नी और नाबालिग बच्चों के लिए आव्रजन प्राथमिकताओं को बरकरार रखेगा। साल 2015 में 1,051,031 प्रवासी अमेरिका आए थे। इस विधेयक के पारित होने से पहले साल में प्रवासियों की कुल संख्या कम होकर 6,37,960 रह जाएगी और 10वें साल में यह 5,39,958 हो जाएगी।

Donald Trump will be half the number of green cards

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी