इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: मुंबई में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए जाने की खबर के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस के पायलट पायलट आशीष रंजन ने मुंबई में हवाई अड्डे के पास ड्रोन देखने का दावा करते एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि शाम को हवाई जहाज लैंड करते वक्त हवाई अड्डे की पूर्व दिशा में तकरीबन 3.5 किलोमीटर दूर उसने एक ड्रोन हवा में उड़ते देखा। ड्रोन गुलाबी और नीले रंग का था और हवाई जहाज से 100 फुट नीचे था। एटीसी के मुताबिक सूचना मिलते ही मेन कंट्रोल सहित सीआईएसएफ और आसपास के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है।