` ड्रग लाइसेंस रिन्यू की ऑनलाइन व्यवस्था का भरपूर लाभ उठाएं केमिस्ट

ड्रग लाइसेंस रिन्यू की ऑनलाइन व्यवस्था का भरपूर लाभ उठाएं केमिस्ट

DRUGS share via Whatsapp
जितेन्द्र, पठानकोट: डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा, चेयरमैन राकेश गुप्ता लट्टू की अध्यक्षता में वार्षिक मीट व ड्रग कानून पर सेमिमान आयोजित किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि विधायक अश्विनी शर्मा व विशेषातिथि जोनल लाइसेंसिंग प्राधिकरण गुरविंदर सिंह, जिला ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल मल्ली, पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरिंदर दुग्गल ने शिरकत की। सेमिनार को संबोधित करते हुए गुरविंदर सिंह ने कहा कि दवाओं को बेचने के लिए जो नियम सरकार की तरफ से तय किए गए हैं उनका केमिस्टों द्वारा पूरा पालन किया जाना चाहिए। ड्रग लाइसेंस बनाने एवं रिन्यू करने के लिए जो ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है, उसका केमिस्टों को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने दवा विक्रेताओं व डॉक्टरों से कहा कि कुछ दवाइयां जिन पर प्रतिबंध लगा हुआ है, उनकी बिना जरूरी लाइसेंस के खरीदो फरोख्त न करें। महासचिव सुरिंदर दुग्गल ने कहा कि केमिस्टों की समस्याओं को लेकर पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन ड्रग विभाग के साथ तालमेल बनाकर चलती है और इसी वजह से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत ज्याणी ने ई.फार्मेसी का कड़ा विरोध किया है और न ही उसे पंजाब में किसी प्रकार से लागू होने दिया है। इस अवसर पर हलका विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि पठानकोट में केमिस्टों को प्रशासन ने हरसंभव सहायता दी है।
DRUGS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post