` ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर

ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर

Dhaka pile encounter cafe attack mastermind share via Whatsapp

ढाका: बीते साल बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफे में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तडक़े हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक ढाका हमले का मास्टरमाइंड था। राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाध इलाके में आतंकवाद रोधी एवं सीमा पार अपराध रोधी (सीटीटीसी) इकाई ने नव-जमात-उल-मुजाहिदीन के वॉन्टेड नेता नूरल इस्लाम उर्फ मरजान और एक अन्य अज्ञात चरमपंथी को ढेर कर दिया। बताया जी रहा है कि मुठभेड़ तडक़े लगभग तीन बजे ढाका के मोहम्मदपुर में हुई। गौरतलब है कि ढाका में 1 जुलाई, 2016 की रात डिप्लोमेटिक एरिया में एक कैफे पर 6 आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसमें एक भारतीय लडक़ी तारिषी जैन समेत 22 लोग मारे गए थे। बाद में सिक्युरिटी फोर्सेस ने कार्रवाई में 9 आतंकियों मार गिराया था। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी, लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने हमले के पीछे आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) को जिम्मेदार बताया।

Dhaka pile encounter cafe attack mastermind

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post