` तंदरुस्ती के लिए डिनर में जरूर खाएं ये चीजें

तंदरुस्ती के लिए डिनर में जरूर खाएं ये चीजें

These things must eat dinner for health share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: रात में सोने से पहले अगर भारी भोजन कर लें तो इससे कब्ज जैसी पेट की कई बीमारियां हो जाती हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सोने से पहले क्या खा रहे हैं और क्या नहीं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अगर रात के खाने में शामिल करें तो इससे पेट भी भरेगा और पाचन भी दुरुस्त रहेगा।

1. रात के खाने में दही की जगह छाछ पिएंगे तो फायदा होगा। ये पेट में ठंडक पहुंचाती है साथ ही खाने को जल्दी पचाती है।

2. डिनर में अगर सब्जियां खा रहे हैं तो हरे पत्तेदार सब्जियां सबसे बेहतर होती हैं। ये जल्दी हजम होती हैं साथ ही इसमें ढेर सारा पोषण और फाइबर होता है।

3. रात में अगर चाहते हैं कि पेट भरा रहे तो चावल की जगह रोटी खाएं। चावल रात में खाने से पेट फूलता है, तो बेहतर है कि रोटी खाएं।

4. सोने से पहले अदरक का सेवन करें। अदरक पेट में पाचन को दुरुस्त करता है।

5. सबसे बेहतर है रात के खाने में एक कटोरी दाल। दाल पोषक तत्वों से भरपूर है और पेट भी भरती है। दाल खाने में हल्की होती है इसलिए जल्दी पचती है।

6. रात में अगर सोने से पहले कुछ मीठा खा रहे हैं जिसमें चीनी का प्रयोग हो, तो उसकी जगह शहद को प्रयोग करें।

These things must eat dinner for health

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post