इंडिया न्यूज सेंटर, इटानगर: अरुणाचल प्रदेश में एकबार फिर सियासी भूचाल आया है। मुख्यमंत्री के पद पर रहे पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री सहित सात विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। जानकारी को मुताबिक राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए तकाम पारियो के नाम पर मुहर लग गई है। पालिन विधानसभा सीट से विधायक पारियो को पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य का अगला सीएम चुना गया है। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के अध्यक्ष काफा बेंगिया ने कहा कि विधायकों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि के सबूतों से वह संतुष्ट हैं। आदेश के मुताबिक पार्टी के विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वह खांडू द्वारा बुलाई गई किसी बैठक में हिस्सा न लें। जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बेंगिया ने विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि निलंबित विधायकों को असंबद्ध सदस्य घोषित करें और सदन में उनके बैठने की अलग व्यवस्था करें। खांडू ने जुलाई में नबाम तुकी की जगह राज्य के सीएम की कुर्सी संभाली थी।