इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : राजनीति में भ्रष्टाचार से त्रस्त एक युवक ने मीडिया में आने के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला। युवक सूरज राज्यपाल रामनाइक के सरकारी निवास राजभवन में सोमवार दोपहर पहुंचा। आठवीं पास सूरज का बैग राजभवन की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने चेक किया तो उसके बैग में एक देसी तमंचा मिला। सिक्योरिटी ने युवक को फौरन गिरफ्तार कर हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज ने बताया कि तमंचा तो सिर्फ एक बहाना था, मकसद तो मीडिया में आना था। उसने बताया कि राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है साहब और देश की स्थिति बहुत खराब है जिसको देखो वही देश को लूट रहा है, मैं राजनीति में आकर देश और गरीब लोगों की मदद करना चाहता हूं।