इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। चेन्नई में अन्ना नगर स्थित राव के घर आयकर विभाग की टीम मौजूद है और घर की तलाशी ले रही है। वैसे तो नोटबंदी के बाद से ही देश भर में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं, मगर पहली बार किसी राज्य के सबसे बड़े अधिकारी के यहां छापे पड़े हैं। इससे पहले खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां आयकर छापे पड़े थे। रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी माना जाता है। छापों को रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोडक़र देखा जा रहा है।आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे से ही राव के घर छापेमारी कर रही है। छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं। आयकर अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं। इससे पहले दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीमों ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश बरामद हुए थे। इसके अलावा 127 किलोग्राम से ज्यादा सोना भी मिला था।