` तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राव ने कहा, मेरी जान को है खतरा

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राव ने कहा, मेरी जान को है खतरा

Rao, former Chief Secretary of Tamil Nadu, is a threat to my life share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पद से हटाए गए तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राममोहन राव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे घर में नजरबंद किया था। मुख्य सचिव के ऑफिस पर यह असंवैधानिक हमला है। मैं अभी भी तमिलनाडु का मुख्य सचिव हूं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सुरक्षा का आलम यह है कि कोई भी किसी के घर में घुस सकता है। उन्होंने कहा कि शेखर रेड्डी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है। मैं मुख्य सचिव था कई लोग मिलते थे। मैंने कोई गलत काम नहीं किया, बिना आधार के छापे मारे गए, मुझे निशाना बनाया जा रहा है। इसके अलावा राममोहन राव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्य पूर्व सचिव पी. राम मोहन राव के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग ने 22 दिसंबर को छापा मारा था, छापेमारी के दौरन उनके घर और दफ्तर से 30 लाख रुपए के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इसके अलावा करीब पांच करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी खुलासा हुआ था।

Rao, former Chief Secretary of Tamil Nadu, is a threat to my life

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post