इंडिया न्यूज सेंटर, सोनीपत: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस मौत के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने गुरुवार को सोनीपत व बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर ताला लगा दिया। कर्मचारियों का आरोप था कि दिल्ली आईएसबीटी पर ट्रैफिक मैनेजर द्वारा कई बार कंडक्टर की तलाशी ली गई, जिससे आहत होकर उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि कंडक्टर सुंदर आईएसबीटी पर बुकिंग काउंटर पर तैनात था। आईएसबीटी पर दिल्ली की एक महिला ट्रैफिक मैनेजर ने पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट बदलने में धांधली को लेकर सुंदर की कई बार तलाशी ली। उनका आरोप है कि ट्रैफिक मैनेजर ने कंडक्टर के पकड़े उतरवाकर तलाशी ली। इस घटना से कंडक्टर इतना आहत हो गया कि उसकी उसी समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक कंडक्टर बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने कई बसों को रोका व यातायात बाधित किया।