` ताजा खबरः यूपी के कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन-पैसेंजर ट्रेन से टकराई, 13 बच्चों की मौत,7 बच्चे घायल

ताजा खबरः यूपी के कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन-पैसेंजर ट्रेन से टकराई, 13 बच्चों की मौत,7 बच्चे घायल

Breaking news: School van collided with passenger train, 13 children died, 7 children injured share via Whatsapp

Breaking news: School van collided with passenger train, 13 children died, 7 children injured
प्रधानमंत्री ने घटना में बच्चों की मौतपर सवेंदना जाहिर की


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत पर सवेंदना वक्त की,परिवार वालों को दो-दो लाख की घोषण

गोरखपुर कमिश्रर को दिए हादसे की जांच के आदेश

रेल मंत्री ने दुख वक्त किया,परिवार वालों को दो-दो लाख की घोषणा

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई है। इस हादसे में 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है और 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताते है कि वैन चालक ने ईयर फोन लगा रखा था। बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन चालक ने कोईध्यान नही दिया। स्कूल की वैन में 22 बच्चे सवार थे। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन आज सुबह स्कूल जा रही थी, इसी बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्कर हो गई। आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। सीएम ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। गोरखपुर के कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।वहीं ADG (लॉ एण्ड ऑर्डर) आनंद कुमार के मुताबिक कुल 18 बच्चे वैन में जा रहे थे जिनमें 11 बच्चों की मौत हो गई है और 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने इस मामले में सीनियर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये हैं। रेलवे मृतकों के परिवार को 2 लाख का अतिरिक्त मुआवजा देगी। 


इनकी हुई मौत-


1-अकरम पुत्र फरहान,
2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना
3-अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी
4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर,
5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर ,
6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा,
7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी,
8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह,
9-साजिद व
10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली
 मरने वाले तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है।

Breaking news: School van collided with passenger train, 13 children died, 7 children injured

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post