इंडिया न्यूज सेंटर, जबलपुरः मुरैना जिले में पदस्थ तीन सुरक्षा कर्मियों की राइफल और कारतूस बरगवां रेलवे स्टेशन से चोरी चले गए। चोरी की जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। तलाश करने के बाद जब राइफल और कारतूस नहीं मिले तो आरपीएफ में शिकायत दी गई। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और कटनी जिला पुलिस उसकी तलाश में छापामार कारवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के 3 सुरक्षा कर्मियों को रायफल और कारतूस के साथ बरगवां स्थित इंडाल फैक्टरी में सुरक्षा के लिये भेजा था। बरगवां स्टेशन पर उतर कर पहले तो सुरक्षा कर्मियों ने वहां शराब पी और फिर उत्पात भी मचाया। इसके बाद स्टेशन पर लावारिस रायफल, कारतूस रखकर गहरी नींद में सो गये। देर रात मौका पाते ही किसी ने एक 315 बोर की रायफ ल और 8 कारतूस पार कर दिए। इसकी जानकारी नींद से जागने के बाद जब सुरक्षा कर्मियों को लगी तो उनके होश उड़ गये। बताया जाता है कि तीनों सुरक्षा कर्मियों ने पहले रायफल और कारतूस की अपने स्तर पर तलाश की, जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ से मिली सूचना के बाद कटनी जिला पुलिस ने जीआरपी, आरपीएफ के साथ कई जगह तलाश की। बरगवां रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई,लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बताया जाता है कि लापरवाही करने के कारण सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।