` तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम
Latest News


तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम

team india pressurise on first day of test match share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। टीम इंडिया ने पहले दिन ही टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड के आठ खिलाडिय़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 268 रन बना लिए। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उन्हें विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने जयंत यादव के ओवर में 89 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया, लेकिन वह अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने जोस बटलर (43) के साथ 69 रन, तो क्रिस वॉक्स (25) के साथ 45 रन की साझेदारी की। बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट, जबकि मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

team india pressurise on first day of test match

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी