इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। टीम इंडिया ने पहले दिन ही टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड के आठ खिलाडिय़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 268 रन बना लिए। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उन्हें विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने जयंत यादव के ओवर में 89 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया, लेकिन वह अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने जोस बटलर (43) के साथ 69 रन, तो क्रिस वॉक्स (25) के साथ 45 रन की साझेदारी की। बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट, जबकि मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।