इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रेलवे ने इंतजार की घडिय़ां खत्म करते हुए चार ड्रीम ट्रेनों का रूट तय कर लिया है। रेल मंत्रालय ने अंत्योदय, उदय, हमसफर और सबसे आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन को अपनी नई समय सारणी में भी शामिल कर लिया है। अंत्योदय ट्रेन स्लीपर क्लास वाली ट्रेन है, जो 7 रूट पर चलेगी। डबल डेकर ट्रेन उदय को 3 रूट पर चलाया जाएगा। इसी तरह थ्री एसी वाली ट्रेन हमसफर 10 रूट पर और तेजस 3 रूट पर चलेगी। मिशन रफ्तार के तहत 29 सितंबर को जारी होने वाली नई समय सारणी में लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनों की निर्धारित दूरी तय करने की समय अवधि 30-50 मिनट तक घटी हुई भी दिखाई पड़ेंगी।
अंत्योदय, उदय, हमसफर और तेजस का तय रूट
18 कोच वाली अंत्योदय ट्रेन जालंधर-दरभंगा वाया लुधियाना, सनवाल, चंडीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोरखपुर, बेतिया रेलवे स्टेशन चलेगी। गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय वाया खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, हाथरस सिटी, मथुरा होकर चलेगी। इसके अलावा टाटानगर-लोकमान्य तिलक अंत्योदय, संत्रागाछी-चेन्नई अंत्योदय, बिलासपुर-फिरोजपुर, हावड़ा-एर्नाकुलम और जयनगर-उधना रेलवे रूट पर चलेगी।
डबल डेकर उदय एक्सप्रेस दक्षिण भारत में चलेगी। यह ट्रेन कोयंबटुर-बंगलूरू, विशाखापटनम-विजयवाड़ा और बांद्रा-जामनगर के बीच चलेगी। थ्री-एसी वाली हमसफर ट्रेन 10 रूट पर चलेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी-सियालदाह के बीच वाया लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय चलेगी।
इसी तरह दूसरी हमसफर जम्मूतवी-तिरुपति के बीच वाया पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, झांसी होकर चलेगी। इसके अलावा हमसफर भुवनेश्वर-कृष्णाराजपुरम, गोरखपुर-आनंद विहार, हावड़ा-यशवंतपुर, निजामुद्दीन-दुर्ग, अहमदाबाद-चेन्नई, बांद्रा-पटना, त्रिचुरापल्ली-श्रीगंगानगर और कामाख्या-बंगलूरू कैंट के बीच चलेगी।
तेजस ट्रेन नई दिल्ली-चंडीगढ़, लखनऊ-आनंद विहार और मुंबई सेंट्रल-करमाली के बीच चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई समय सारणी में ट्रेनों की गतिशीलता पर खास ध्यान रखा गया है। गतिशीलता विभाग ने लंबी दूरी की ट्रेनों की अवधि घटाने का रास्ता चुना है।