` तेजस से हेडफोन अौर एलईडी चोरी करने वाले सावधान, तीसरी अांख करेगी निगरानी

तेजस से हेडफोन अौर एलईडी चोरी करने वाले सावधान, तीसरी अांख करेगी निगरानी

Headphone and LED stealer alert from Tejas, third eye will monitor share via Whatsapp

-जिन लोगों ने हेडफोन व एसईडी की चोरी उन पर होगी कार्रवाई
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:

तेजस से हेडफोन और एलईडी चोरी करने वालों के खिलाफ रेलवे कड़ी कार्रवाई करेगा। तेजस में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाया जाएगा। इसके बाद उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। मुंबई से गोवा के बीच 22 मई से सुफरफास्ट तेजस की शुरुआत हुई है। जिसमें यात्रियों ने रेल से एलईडी और हेडफोन चोरी कर लिए। रेलवे के अधिकारियों ने ऐसी चीजों के नुकसान का अनुमान पहले ही लगा लिया था लेकिन अनुमान से ज्यादा हुए नुकसान ने उन्हें हैरत में डाल दिया।
तेजस एक्सप्रेस में ऐसी कई खूबियां हैं जो आमतौर पर एयरलाइंस में देखने को मिलती हैं। सफर को आरामदायक बनाने के एक्जीक्युटिव क्लास में हाईक्वालिटी कुर्सियां लगी हैं। कुर्सियों के सामने एलईडी स्क्रक्रीन भी लगी है, जिसमें मूवी देखने, गेम खेलने के इंतजाम हैं। एक बटन दबाकर आप ट्रेन के अटेंडेंट को बुला सकते हैं। कोच में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी जबकि मानसून के दौरान यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी।

Headphone and LED stealer alert from Tejas, third eye will monitor

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post