इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: तेलंगाना में जिलों की संख्या बढक़र 31 हो जाएगी। राज्यवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। नए जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, राजस्व अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की सूची भी जारी कर दी गई है। बता दें कि पुनर्गठन के बाद मौजूदा 10 जिलों के बाद अब 21 नये जिलों को मिलाकर राज्य में जिलों के कुल संख्या 31 हो गई है।