इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच झगड़े की खबरों ने खूब तूल पकड़ी हुई थी। चर्चाएं थी कि इस क्यूट जोड़ी का अलग होना बॉलीवुड का अगला ब्रेकअप होगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर दीपिका की ये दूरी बेफिक्रे के लिए थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेफिक्रे के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने रणवीर से कहा कि दीपिका के साथ अपने रोमांस को थोड़ा कंट्रोल में रखें ताकि लोगों का ध्यान उनकी फिल्म पर भी जाए क्योंकि फिल्म में रणवीर ने एक केयर-फ्री और सेक्सी केरेक्टर निभाया है। इसलिए उन्हें रियल में भी थोड़ा वैसा ही दिखना है। हालांकि रणवीर का इस रोक पर कोई असर नहीं पड़ा और वो दीपिका के लिए अपने जज्बात नहीं रोक पाए। बेफिक्रे के बाद रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर रणवीर बहुत मेहनत भी कर रहे हैं। रणवीर अपने इस किरदार को लेकर काफी फिक्रमंद हैं। रणवीर इसे अपने करियर का अब तक का सबसे मुश्किल रोल मानते हैं। उनका कहना है कि अभी तक मैंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है उन सब में यह फिल्म मेरे लिए सबसे मुश्किल है।