` त्योहारों की खरीदारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

त्योहारों की खरीदारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

Follow these tips for holiday shopping share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पुणे: त्योहारों के मौसम में शॉपिंग करना अपने आप में एक हैवी जॉब है। ऐसे में शॉपिंग करते वक्त बेस्ट शॉपिंग डील्स हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन कुछ टिप्स हमेशा काम करते हैं। जैसे उस दिन का पता करें जब दुकानदार अपना स्टॉक दोबारा भरते हैं। हफ्ते में एक दिन वेे ऐसा करते ही हैं। इस तरह आपको बेस्ट आइटम में से चुनने का मौका मिलेगा और हो सकता है कुछ सरप्लस भी मिले। अगर आपको बेस्ट डील्स और कम भीड़ चाहिए तो नाश्ते के तुरंत बाद ही खरीददारी पर निकलें। यह वक्त होता है दुकान वालों की पहली ग्राहकी का। मतलब जल्दी से पहले कस्टमर को कुछ बेचना शुभ माना जाता है। इस बोनी वाले अंधविश्वास के चलते इस वक्त ज्यादातर दुकानवाले कस्टमर को अच्छा डिस्काउंट देते हैं। इसके अलावा भीड़ भी कम होती है तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से सामान छांट सकते हैं। जल्दबाजी में हम प्रोडक्ट्स में मौजूद डिफेक्ट को कई बार देख ही नहीं पाते। अपना पूरा समय लें और फैब्रिक को उलट-पलट कर ध्यान से चैैक करें। अगर कहीं पर कुछ डिफेक्ट नजर आता है और आप फिर भी उसे खरीदना चाहते ही हैं तो रिपेयर चार्जेस और डिस्काउंट के बारे में जानकारी लें। सबसे बड़ी मूर्खता अगर कोई कर सकता है तो वह ये है की सेलर के ही सामने किसी प्रोडक्ट को लेकर अपना उत्साह दिखाना। ये उत्साह सेलर तुरंत भांप जाता है और इस वजह से आपका बारगेन करना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ पसंद आ भी जाए तो हमेशा शांत रहें और जब तक डील अच्छी नहीं मिल जाए तब तक अपने भाव दबाकर रखें।

Follow these tips for holiday shopping

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post