` त्रिनेत्र से घने कोहरे में भी 30 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
Latest News


त्रिनेत्र से घने कोहरे में भी 30 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Trinetra the train will run at a speed of 30 km in thick fog share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: घने कोहरे के लिए रेल यातायात और ट्रेनों की रफ्तार को दुरुस्त रखने के लिए रेलवे को त्रिनेत्र यंत्र के सफल परीक्षण का इंतजार है। दावा किया जा रहा है कि इसकी सफलता से घने कोहरे में ट्रेन 30 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। यह यंत्र हाई रेजोल्यूशन ऑप्टिकल वीडियो कैमरा, हाई सेंसेटिव इंफ्रारेड वीडियो कैमरा से निर्मित है। इसकी खासियत यह है कि राडार आधारित मैपिंग सिस्टम प्रणाली से लैस है जो घने कोहरे में भी ट्रेन के ड्राइवरों को बेहतर दृश्यता उपलब्ध कराएगी। हालांकि इसके दो परीक्षण सफल होने के बाद तीसरा परीक्षण साथ नहीं दे रहा है, जिसके कारण ट्रायल के दौरान लोको पायलटों को सामने पड़ी वस्तुओं की दूरी भांपने में मुश्किल हो रही है। रेलवे ने दावा किया है कि घने कोहरे में भी त्रिनेत्र डिवाइस बेहतर दृश्यता प्रदान करेगी। इसके तीनों संघटक चालक के तीन नेत्रों की तरह काम करेंगे। कैद तस्वीरों के संयोजन से खराब मौसम में भी चालकों को कंप्यूटर मॉनीटर के डिस्प्ले से रास्ते की जानकारी होगी। इसके अलावा कोहरे, भारी बारिश, अंधेरी रात के दौरान भी लोकोमोटिव पायलटों को ट्रैक पर फंसे वाहनों, पेड़ों, बोल्डरों की जानकारी मिलेगी। चालक को यह सूचना भी मिलेगी कि स्टेशन या सिग्नल के पास ट्रेन पहुंच रही है। इस डिवाइस से घने कोहरे में भी ट्रेन 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। अभी घने कोहरे में ट्रेन 8-10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से रेंगती है।

Trinetra the train will run at a speed of 30 km in thick fog

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी