` त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा की जीत, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी,लेकिन बहुमत किसी को नही
Latest News


त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा की जीत, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी,लेकिन बहुमत किसी को नही

BJP won from Tripura and Nagaland, Congress is the largest party in Meghalaya, but nobody won with majority share via Whatsapp

BJP won from Tripura and Nagaland, Congress is the largest party in Meghalaya, but nobody won with majority


नेशनल डेस्क:
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। तीनों पूर्वोत्तर राज्यों के मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन हुई है। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है, वहीं मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और नागालैंड में भाजपा ने अपने सहयोगी के साथ जीत हासिल की है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। लेकिन किसी न किसी कारण तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ था। त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव तक खाता भी नहीं खोल पाई भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने जबर्दस्त प्रदर्शन से वामदलों के ढाई दशक पुराने किले को ढहा कर नया इतिहास रच दिया। साठ सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर चुनाव हुए थे जिनमें भाजपा ने इस बार चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए अकेले 35 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। इस चुनाव मेें उसकी सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को आठ सीटों पर जीत मिली है। इस तरह भाजपा गठबंधन को विधानसभा में दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिला है। भाजपा की इस जीत से राज्य में 25 वर्ष से चले आ रहे माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन का अंत हो गया है। पिछले चुनावों में 50 के आस-पास जीतने वाला वाम मोर्चा इस बार 16 सीटों पर सिमट कर रह गया है।

मेघालय में किसी को बहुमत नहीं
मेघालय में बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। मेघालय में एनसीपी को 1, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 19, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 6, खुन हिन्युट्रैप राष्ट्रीय जागृति आंदोलन को 1, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को 4 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं। 

नागालैंड में भाजपा गठबंधन की जीत
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराया गया था। मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 59 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। नॉर्दन अंगामी-दो सीट से एनडीपीपी के प्रमुख नीफियू रियो निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। नगालैंड में एनडीपीपी को 16 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं सहयोगी पार्टी भाजपा को 11 सीटें मिली हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 1 सीट, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 2 और अन्य के खाते में 1 सीट गई।

BJP won from Tripura and Nagaland, Congress is the largest party in Meghalaya, but nobody won with majority

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी