` थाना ककरौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी की 9 मोटरसाइकिलों सहित अवैध असलाह कारतूस,चाकू सहित तीन बदमाश पकड़े

थाना ककरौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी की 9 मोटरसाइकिलों सहित अवैध असलाह कारतूस,चाकू सहित तीन बदमाश पकड़े

Police recover stolen three cases of illegal cartridges including nine motorcycles and knife - big success share via Whatsapp

Police recover stolen three cases of illegal cartridges including nine motorcycles and knife - big success



नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 
जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बाइकों पर सवार 3 बदमाशो को किया गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर बदमाश बड़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले जिनकी निशान देही और पूछताछ में इनके पास से 7 और चोरी की बाइकें हुई बरामद पुलिस ने बताया की कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे कारतूस सहित चाकू भी बरामद किये गए है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चोरां वाला के समीप बीती देर शाम थाना पुलिस वाहन चैकिंग अभियान में लगी थी ।
तभी मुखबिर की सूचना मिली की चोरी की दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक यहां से गुजरने वाले है जिस पर थाना ककरौली पुलिस ने अपनी घेरा बन्दी शुरू कर वाहन चैकिंग शुरु कर दिया।तभी दो बाइकों पर सवार तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया । जिस पर बाईक सवारों ने रुकने के बजाए पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमे पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों बाईक सवारों को घेरा बन्दी करते हुए दबोचने में सफलता हासिल की । पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे कई जिन्दा एंव खोका कारतूस के साथ ही चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने जब मोटरसाइकिलों के कागजात मांगे तो तीनो कुछ भी कागजात नही दिखा सके। जिस पर पुलिस तीनो को पकड़कर थाने ले आई और उनसे पूछ ताछ की जिसपर सख्ती से हुई पूछ ताछ में तीनो ने अपनी निशान देही पर चोरी की 7 और मोटरसाइकिलें बरामद करा दी।

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम

1:अंकित पुत्र सतपाल निवासी इलाबास थाना भोपा ।
2: अमजद निवासी गांव किशनपुर थाना भोपा ।
3: भीम निवासी गांव बिहारगड़ थाना भोपा बताएं हैं।

आज इन सभी बदमाशों को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित  पुलिस लाईन में स्थित मनोरंजन कक्ष में एस एस पी मु नगर सुधीर कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। एस एस पी ने बताया की  इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपी बदमाशों की  भी जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। आज पकड़े गए इन सभी बदमाशों को पुलिस ने अदालत में पेश किए जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

Police recover stolen three cases of illegal cartridges including nine motorcycles and knife - big success

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post