` दंगल का पहला गाना हानिकारक बापू... जल्द होगा रिलीज

दंगल का पहला गाना हानिकारक बापू... जल्द होगा रिलीज

dangal's first song will soon release harmful Bapu ... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: आमिर अपनी हर फिल्म में एक ऐसा गाना जरूर शामिल करते हैं जो दर्शकों के दिलों पर छा जाता है। आमिर खान की आगामी फिल्म दंगल के इस गाने से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है। इस फिल्म का पहला गाना हानिकारक बापू 12 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। आमिर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि यह गाना उन बच्चों के लिए है जिन्हें लगता है कि उनके पापा उनकी सेहत के लिए हानिकारक है। फिल्म के इस गाने को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है। जिसमें उन्हें उनके पिता के सपने को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए दिखाया गया है। पहलवान बनने के लिए पिता से हार्ड ट्रेनिंग ले रहीं दोनों बच्चियां अपने सख्त मिजाज वाले पिता के लिए ही ये गाना गाती नजर आएंगी। इस गाने के बारे में ये मजेदार जानकारी आमिर खान ने एक वीडियो के जरिए शेयर की है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने  लिखा है और इसे कंपोज प्रीतम ने किया है। इस गाने में बाप और बेटियों की मजेदार कैमिस्ट्री को देखने के लिए वाकई इंतजार कर पाना मुश्किल है।

dangal's first song will soon release harmful Bapu ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post