इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने मंगलवार को आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल को देखने के बाद तारीफों के पुल बांधे। ओमकारा फिल्म से खुद को एक सफल अभिनेता के तौर पर नाम कमाने वाले सैफ ने आमिर की तारीफ में कहा कि वे एक अद्भुत अभिनेता हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। मुंबई में पीवीआर सिनेमा में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सैफ अली खान ने कहा, यह बेहद अच्छी फिल्म है। मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन फिल्में देखी हैं, यह उनमें से एक है। सैफ अली खान की अगली फिल्म रंगून 24 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सैफ के साथ कंगना रनौत और शाहिद कपूर भी दिखाई देंगे।