` दंगल देखने के बाद वीरेन्द्र सहवाग ने आमिर खान को दी ये सलाह

दंगल देखने के बाद वीरेन्द्र सहवाग ने आमिर खान को दी ये सलाह

After seeing Dangal Virender Sehwag gave the advice to Aamir Khan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: फोगाट बहनों के पहलवान बनने के संघर्ष की कहानी कहती फिल्म दंगल को देखने के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आमिर खान को शुक्रिया कहा और यह सलाह दी। सहवाग ने ट्वीट किया, दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया। आपने फिल्म के समाप्त होने पर आंसू पोंछने के लिए अपने पास अंगोछा रखा हुआ था, पर आपको अब हम सबको टिकट के साथ टिश्यू (पेपर) फ्री में देना चाहिए। गौरतलब है कि गीता फोगाट ने खुद फिल्म देखने के बाद कहा था कि वह अपनी पुरानी यादों में खो गईं और आंसू निकलने लगे। आमिर खान वैसे भी बहुत भावुक हैं और उन्होंने कई बार इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया है। खुद आमिर के भी फिल्म के दौरान आंसू छलक पड़े थे, तभी तो सहवाग ने अंगोछे का जिक्र किया है, जो आमिर ने पहले से रखा हुआ था। वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट तो वैसे भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं और फिर यह ट्वीट तो एक ऐसी फिल्म के बारे में है, जिसने सबको आंदोलित कर रखा है। फिर क्या देखते ही देखते सहवाग का यह ट्वीट शेयर और लाइक किया जाने लगा। अब तक इसे 12 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं, वहीं दो हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।

After seeing Dangal Virender Sehwag gave the advice to Aamir Khan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post