जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अल्विरो पीटरसन पर भ्रष्टाचार के आरोप में 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। पीटरसन दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पीटरसन भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंध झेलने वाले छठे खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सीएसए की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का कई बार उल्लंघन किया। उन पर 2 साल का प्रतिबंध इस साल 12 नवंबर से लागू होगा। सीएसए के बयान में पीटरसन के हवाले से कहा गया कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, साथी खिलाडिय़ों और जनता से माफी मांगना चाहता हूं। उम्मीद है कि दूसरे खिलाड़ी मेरे अनुभव से सीखेंगे और इससे बचेंगे।