` दक्षिण भारत में मानसून ने दी दस्तक ,तेज बारिश के साथ तुफान मचा सकता है तबाही..
Latest News


दक्षिण भारत में मानसून ने दी दस्तक ,तेज बारिश के साथ तुफान मचा सकता है तबाही..

Monsoon rains in south India, heavy rain can be devastated .. share via Whatsapp

Monsoon rains in south India, heavy rain can be devastated ..

 इंडिया न्यूज सेंटरः
दक्षिण भारत में मानसून की  दस्तक हो चुकी है।कई इलाको में तेज तुफान के साथ बारिश हो रही है।  जहा दक्षिण भारत में तेज बारिश  हो रही है वहीं उत्तर भारत में गर्मी से लोग परेशान है, तेज गर्मी के कहर से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। कर्नाटक में 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से  पांच लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र और गोवा में मानसून पहुंचने के अासार है।वहीं 13 राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, केंद्रीय महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटवर्ती आंध्र प्रदेश में आंधी तूफान, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में तेज बारिश हो सकती है।रविवार को दक्षिण के अधिक  इलाकों में तेज हवांए चलने के साथ बारिश हुई। कर्नाटक के कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश होने के कारण बाढ अाने के अासार बने हुए है।फसलों को भी नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दक्षिण के करीब सभी राज्यों, बंगाल की खाड़ी, असम और अरुणाचल प्रदेश पहुंच चुका है।10 दिन पहले द्वीप में चक्रवात के कारण यहा लोग फंस गए थे। इन्हें बचाने के लिए भारत ने नौसेना को भेजा  गया था।

Monsoon rains in south India, heavy rain can be devastated ..

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी