` दबंग 3 में चुलबुल पांडे के साथ नजर आएंगी काजोल

दबंग 3 में चुलबुल पांडे के साथ नजर आएंगी काजोल

Chulbul Pandey in Dabangg 3 paired opposite Kajol share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दबंग 3 में चुलबुल पांडे की फीमेल लीड फाइनल हो गई है। जी हां दबंग 3 में काजोल सलमान खान की लीडिंग लेडी बनने वाली हैं। अगर ऐसा होता है तो सलमान के साथ काजोल का ये रीयूनियन होगा। सलमान और काजोल 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में साथ आए थे, इसके बाद अब वो फिर से सलमान के साथ नजर आने वाली है जिसे सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अरबाज खान ने काजोल के बड़े भाई का किरदार निभाया था। अरबाज दबंग 3 के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। 2010 में आई दबंग सुपर हिट रही थी और इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दबंग 2 में भी सोनाक्षी का किरदार जारी रहा, लेकिन तीसरे पार्ट में लीडिंग लेडी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है। काजोल ने खुद कहा था कि उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई है, लेकिन उन्होंने तब तक हां नहीं कहा था। ताजा डेवलपमेंट यही है कि काजोल फिल्म के लिए राजी हो गई हैं और उन्हें ध्यान में रखते हुए फिल्म की आगे की कहानी लिखी जा रही है।

Chulbul Pandey in Dabangg 3 paired opposite Kajol

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post