` दयाल सिंह कोल्यांवाली के परिवार ने 95.70 लाख रुपए जमा करवाए
Latest News


दयाल सिंह कोल्यांवाली के परिवार ने 95.70 लाख रुपए जमा करवाए

FAMILY OF DYAL SINGH KOLIANWALI DEPOSIT RS. 95.70 LAKH share via Whatsapp

FAMILY OF DYAL SINGH KOLIANWALI DEPOSIT RS. 95.70 LAKH

DEFAULTERS OF CO-OPERATIVE & AGRICULTURAL DEVELOPMENT BANKS DEPOSIT RS. 5 CRORE

सहकारिता मंत्री की सख्ती का असर
सहकारी और कृषि विकास बैंकों ने देनदारों से अब तक 5 करोड़ रुपए वसूले

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा सहकारी बैंक के बड़े देनदारों के खि़लाफ़ कार्रवाई करने के लिए की गई सख्ती का प्रभाव होना शुरू हो गया है। मंत्री की हिदायतों के बाद विभाग द्वारा बड़े देनदारों को नोटिस जारी करने के बाद अब तक ऐसे देनदारों की तरफ से 5 करोड़ रुपए जमा करवा दिए गए हैं। इनमें से दयाल सिंह कोल्यांवाली के परिवार द्वारा 95.70 लाख रुपए के चैक जमा करवा दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक के बड़े देनदारों के खि़लाफ़ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद देनदारों द्वारा आज तक 5 करोड़ रुपए जमा करवा दिए गए हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाब कृषि विकास बैंक, मलोट के बड़े देनदार दयाल सिंह कोल्यांवाली के परिवार द्वारा 95,70,000 रुपए की कुल राशि के तीन चैक जमा करवा दिए हैं जिनमें से 30 लाख रुपए का चैक आज की तिथि में जमा करवाया गया जब कि दो चैक अगली तारीखों में भुगताए जाने वाले हैं। इनमें से एक चैक 33 लाख रुपए का 31 दिसंबर, 2018 और 32,70,000 रुपए का चैक 30 जून, 2019 की तारीख में दिया है। कोल्यांवाली के परिवार ने पिछले 10 वर्षों से अपने तरफ देनदारी की कोई भी किश्त नही जमा करवाई थी। इस मामले संबंधी कोल्यांवाली को नोटिस जारी न करने पर सहकारिता मंत्री द्वारा मलोट के कृषि विकास बैंक के मैनेजर को निरस्त करके मलोट के सहायक रजिस्ट्रार को नोटिस भेजने के लिए कहा गया था। इसके बाद कोल्यांवाली के परिवार को भेजे नोटिस में 23 मई तक रकम जमा करवाने के लिए कहा गया था जिसके बाद गिरफ़्तारी वारंट जारी किये जाने थे। कोल्यांवाली के परिवार द्वारा अब कुल 95.70 लाख रुपए की रकम के तीन चैक जमा करवाने के बाद देनदारी की सारी रकम जमा हो जायेगी। सहकारिता मंत्री स. रंधावा ने यह भी कहा कि देनदारों के खि़लाफ़ कार्रवाई करने वाले डिप्टी रजिस्ट्रारों और सहायक रजिस्ट्रारों को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले गत दिनों जगदीश राज साहनी के परिवार द्वारा 20.90 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। सहकारिता मंत्री द्वारा विभाग की उच्च स्तरीय मीटिंग में बैंक के बड़े देनदारों के खि़लाफ़ कार्यवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। बैंक द्वारा बड़े देनदारों, जो रकम वापस करने का सामर्थ्य रखते हैं, पर 276 करोड़ रुपए बकाया है। सहकारिता मंत्री द्वारा जहां सभी देनदारों को देनदारियां जमा करवाने के निर्देश दिए गए वहां पहले पड़ाव में 20 बड़े देनदारों को नोटिस जारी करने को कहा गया था जिसके बाद बैंक द्वारा बड़े देनदारों को नोटिस जारी किये गए।

FAMILY OF DYAL SINGH KOLIANWALI DEPOSIT RS. 95.70 LAKH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी