इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री राम वेलफेयर सोसायटी एवं दशहरा कमेटी की तरफ से ढन्न मोहल्ले में 11वें दशहरा आयोजन के उपलक्ष्य में झंडे की रस्म अदा की गई। ये रस्म वाइस चेयरमैन दिनेश ढल्ल व पार्षद अमित ढल्ल की सरपरस्ती में शुक्रवार को अदा की गई। इस अवसर पर बॉबी ढल्ल, रोहित ढल्ल, नवदीप मदन, अनिल ढल्ल, सतीश सोंधी, अजय भंडारी, शिव राज साहनी, रामू दादा, मुरारी लाल, बलदेव राज, जिम्मी चोपड़ा, रमेश अरोड़ा, सोनू चौधरी, दिनेश, गौरव वर्मा, सुमित, ललित खन्ना, प्रेम प्रकाश बिट्टा, पार्थ ढल्ल, रंजीत सिंह, अमन भंडारी, पंकज, फकीर चंद व गौरांग उपस्थित थे।