इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर : दिलबाग नगर एक्सटेंशन में 19वां वार्षिक जागरण करवाया गया। लक्ष्मी नवयुवक सभा की ओर से आयोजित जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक ने भजन गाकर भक्तों को भक्ति रस में डुबोते हुए निहाल किया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, लाडी दता, गोयल महाजन, हैपी, विनोद शर्मा, जतिन कुमार, रविंदर कुमार, तरूण कुमार, सुमित कुमार, पराशर कुमार, दमनप्रीत सिंह भाटिया व मोहिन्द्र पाल ने मां का आशीर्वाद लिया।