इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पद्म विभूषण अवॉर्ड जीत चुके दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। पैर में सूजन, दर्द और बुखार के चलते उन्हें मंगलवार को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके दाहिने पैर में दर्द और सूजन है। फिट होते ही उन्होंने खुद अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से ही चाय पीते हुए अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया कि अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछली रात रूटीन चेकअप के लिए मैं अस्पताल में भर्ती हुआ था। आप सब की दुआएं मेरे साथ हैं। लोकप्रिय अभिनेता 11 दिसंबर को 94 साल के होने जा रहे हैं और सायरा बानो को आशा है कि तब तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी और वह घर चले जाएंगे। दिलीप कुमार ने एक और फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि किसी ने कहा था कि हेल्थ इज वेल्थ। मैं आप सब का मशकूर हूं कि आपने हमेशा अपनी दुआओं में मुझे याद रखा। वहीं सायरा बानो ने कहा कि, ‘डॉक्टर उनकी जांच अच्छे से कर रहे हैं। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि वह अपने जन्मदिन पर घर पर होंगे।’