` दिल्ली-गाजीपुर में कुडे़ का ढेर बना पहाड़ धंसा,मां-बेटी की मौत, NDRF की टीम पहुंची
Latest News


दिल्ली-गाजीपुर में कुडे़ का ढेर बना पहाड़ धंसा,मां-बेटी की मौत, NDRF की टीम पहुंची

In the Delhi-Ghazipur A pile of Litter mountain sunken, mother-daughter dead NDRF team reached share via Whatsapp

दयाल शर्मा,नोएडाः पूर्वी दिल्ली में बड़ा हादसा हो जाने से हाहाकार मच गई है।  शुक्रवार को गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ ढेर अचानक धंस गया है। कुड़े के इस ढेर के धसने से कूड़े के चपेट में कई गाड़ियां आ गई हैं। हादसे में सात लोगों के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है। बताते है एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो चुकी है। बाकी पांच लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे भारी बारिश के चलते कूड़े का पहाड़ धंस गया। इसके ऊपर का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा। जिससे नाले का पानी पास से गुजर रही सड़क पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई लोग नाले में बह गए। हादसे में 7 गाड़ियां भी नाले में गिर गई हैं। जिसमें से 3 बाइक, एक स्कूटी और एक कार को निकाल लिया गया है। मलबे की चपेट में कुछ मवेशी भी आ गए हैं। हादसे के कारण इस रूट पर भयंकर जाम लगा हुआ है। ऐसे में इधर से आने-जाने वाले लोग आनंद विहार से होकर जाएं। चश्मदीदों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था जैसे कूड़े के अंदर कोई गैस बन गई थी। जिस वजह से कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा लोगों पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नहर में कूदकर कुछ लोगों को बचाया तो कुछ लोगों ने कूड़े में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया।

In the Delhi-Ghazipur A pile of Litter mountain sunken, mother-daughter dead NDRF team reached

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी