इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर : रेलवे में बढ़ती चोरी की घटनाओं से तंग आकर व्यापारी रोड़ ट्रांसपोर्ट का रुख कर सकते हैं। चलती ट्रेन से बोगी काटकर माल चोरी होने की घटना को रेलवे हल्के में ले रहा है। अगर कोई आंतकी घटना को अंजाम दे गया तो रेलवे के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। चोर गिरोह इतना सक्रिय है कि रेल यात्रियों की जान भी जोखिम में डल सकती है। अभी दो दिन पहले दिल्ली से होशियारपुर ट्रेन नंबर (14011) में एसएलआर को काटकर जालंधर शहर के व्यापारियों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। उधर रेलवे अपनी बेहतर सेवा देने के दावों के ढो़ल पिटती रहती है। जब रेलवे को इसकी शिकायत करो तो रेलवे अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि चोरी कहां पर हुई है। अगर उनको यह पता लग जाए कि चोरी अंबाला से पीछे हुई है तो फिर क्या वह यह कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि वह क्षेत्र उनके अधीन नही आता है। इन अधिकारियों को यह कौन समझाए कि व्यापारी यह देखकर रेलवे में सामान बुक नहीं करवाता किसका एरिया है। आज तक किसी भी चोरी को टरेस करने की कोशिश नहीं किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल भी हाथ पर हाथ रखकर बैठ रहती है। अगर चलती ट्रेन से बोगी को काटकर सामान चोरी हो रहा है तो कोई किसी आंतकी घटना को अंजाम दे गया तो रेलवे के पास इसका क्या जवाब है।