` दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु

दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु

Janata Dal United National Executive meet started in Delhi share via Whatsapp

Janata Dal United National Executive meet started in Delhi

होने वाले चार राज्यों में  जनता दल यूनाइटेड अपने उम्मीदवार खड़ा कर सकती है

जेडीयू भाजपा का दामन छोड़ जा सकता है महागठबंधन के साथ?

नेशनल डेस्कः
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जब से चार राज्यों में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है,तब से भाजपा के साथ सबंधों में दरार पैदा हो गई है। कयास लगाए जा रहे है नीतश कुमार भाजपा के साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते है। हालांकियह बात राष्ट्रीय कार्यकारीणी की बैठक के बाद ही स्थिति सपष्ट होगी। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्ली के जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में शुरु हो चुकी है । दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के विस्तार तथा 4 राज्यों में आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में  अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर  विचार के साथ  अब जेडीयू बिहार से बाहर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।  इस बैठक में मंत्रणा कर रही है कहां कहां पर पार्टी विस्तार करेगी। इस बैठक में बिहार प्लस योजना को लेकर कई बातें की जा रही हैं  नीतीश कुमार का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आज का संबोधन मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के तौर पर माना जा रहा है नीतीश कुमार भाजपा के ढुलमुल रवैया से  नाराज बताए जा रहे हैं । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए  मैं उनकी भूमिका क्या होगी इस पर  अपने मन की  बात रखेंगे। जदयू के अलग चुनाव लड़ने के फैसले से इतना तो स्पष्ट है कि पार्टी अब सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं रहना चाहती, वो अब देशभर में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है। ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार की 40 सीटों में से 22 मिली थी। दो पर जद(यू) के उम्मीदवार चुनाव जीते थे। यह चुनाव शरद यादव और नीतीश कुमार की जद(यू) ने अकेले दम पर लड़ा था। ठीक ऐसे ही पार्टी ने अब देशभर में अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।  बैठक में बैठक में पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह, दिल्ली प्रदेश के लीगल सेल के अध्यक्ष विश्वजीत  साही  रजनीश तिवारी  युवा जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद राय दिल्ली में बैठक की व्यवस्था  का कार्यभार देख रहे हैं।

Janata Dal United National Executive meet started in Delhi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post