` दिल्ली हिंसाः आप पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, हिंसा और आगजनी का केस दर्ज

दिल्ली हिंसाः आप पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, हिंसा और आगजनी का केस दर्ज

Delhi violence: A case of murder, violence and arson filed against AAP party councilor Tahir Hussain share via Whatsapp

Delhi violence: A case of murder, violence and arson filed against AAP party councilor Tahir Hussain


ताहिर हुसैन के घर को भी किया जा चुका है सील

आप पार्षद पर IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप



नेशनल न्यूज डेस्कः
दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ताहिर हुसैन के खिलाफ वीरवार को हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है। केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है। ताहिर हुसैन पर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताहिर हुसैन के खजूरी इलाके में स्थित घर को सील कर दिया। ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम मिले थे। आरोप है कि यहां से भी पत्थरबाजी की गई थी। AAP पार्षद के घर की छत पर पत्थरों और पेट्रोल बम से भरी टोकरियां इधर-उधर बिखरी पड़ी मिलीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे हैं। बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला किया गया वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से AAP के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है।

आरोपों पर ताहिर हुसैन ने क्या बोले

हिंसा के इस वीडियो को लेकर ताहिर हुसैन ने  माना कि यह मकान उन्हीं का है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस वक्त हमला हुआ वह घर पर नहीं थे, वहां से जा चुके थे। ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं। अंकित के परिवार के साथ हूं। दंगाई किसी के नहीं होते है। मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था। आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर अटैक हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है। अब वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं।

Delhi violence: A case of murder, violence and arson filed against AAP party councilor Tahir Hussain

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post