इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही अजय देवगन की शिवाय और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है। एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। वहीं अजय देवगन को भी अब काजोल का साथ मिल गया है। ऐ दिल है मुश्किल की टीम ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का बुधवार को कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं। यह एपिसोड इस वीकेंड में प्रसारित किया जाएगा। अब अजय देवगन भी कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म शिवाय का प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं। अजय शो में आने के लिए शिवाय की एक्ट्रेस साएशा सहगल और एरिका कार के साथ-साथ अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे की प्लानिंग कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब अजय देवगन और काजोल एक साथ द कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे। ज्यादातर मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली काजोल इस बार शिवाय प्रोमोशन में जुटी हुई हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि शिवाय उनके घर की फिल्म है। फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ अजय ने इसे निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया है। शिवाय की कहानी भी अजय देवगन ने ही लिखी है।