` दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने करवाया मासिक सत्संग

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने करवाया मासिक सत्संग

satsang programme from divya jyoti sansthaan share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से सिम्बल चौक स्थित आश्रम में विशाल मासिक सत्संग समागम करवाया गया। इसमें साध्वी जिवेश्वरी भारती जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर्व अपने भीतर गूढ़ आध्यात्मिक व सामाजिक संदेश धारण किए हुए हैं। इस दिन प्रभु श्री राम चंद्र महाराज जी लंका पर विजय प्राप्त कर पुन: अपने अयोध्या नगर में वापस पधारे। उन्होंने कहा कि यह तो सब कहते हैं कि परमात्मा घट भीतर निवास करता है पर अभी तक उस परब्रह्म परमात्मा का साक्षात आगमन एवं दीदार जन समाज के भीतर नहीं हुआ है। इस अवसर पर साध्वी श्रद्धा भारती जी, साध्वी जगदीशा भारती जी, साध्वी चंद्रकला भारती जी, साध्वी सपना भारती जी एवं स्वामी कुलवीरानंद जी अपने वाद्ययंत्रों के साथ पधारे।

satsang programme from divya jyoti sansthaan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post