इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद: दीपावली पर बॉस की तरफ से बोनस व गिफ्ट की आस हर कर्मचारी को होती है। अगर बोनस में कार और घर मिल जाए तो फिर क्या कहने। गुजरात में सूरत निवासी हीरा व्यापारी सवजी भाई ढोलकिया ने अपनी कंपनी में काम कर रहे वर्करों के अच्छे प्रदर्शन पर बोनस के रूप में कार और मकान देने का ऐलान किया है। दीवाली का यह बोनस कंपनी के 1660 कर्मचारियों को दिया जा रहा है। मंगलवार को पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम में कंपनी हरेकृष्णा एक्सपोर्ट के चेयरमैन सवजी भाई ढोलकिया ने इस घोषणा का ऐलान किया। इस घोषणा में वर्कर्स को 51 करोड़ कीमत की 1260 कार और चार सौ मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा 56 वर्कर्स को ज्वैलरी दी जाएगी। इससे पहले ढोलकिया ने वर्ष 2014 में भी 1312 वर्कर्स को कार और मकान दिए थे।