` दीपा को मिल सकता है रियो का कांस्य, गोल्ड मेडलिस्ट के डोप टेस्ट में फेल होने का दावा

दीपा को मिल सकता है रियो का कांस्य, गोल्ड मेडलिस्ट के डोप टेस्ट में फेल होने का दावा

rio olympic share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रियो ओलंपिक 2016 में भारत के नाम एक और पदक जुड़ सकता है। ये पदक कांस्य है और जिमनास्ट दीपा करमाकर के नाम ये पदक हो सकता है। रूसी हैकिंग ग्रुप फेंसी बीयर्स ने वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) का डाटाबेस हैक करते हुए दावा किया कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, उनकी बहन वीनस विलियम्स और रियो में चार गोल्ड जीतने वाली जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को बैन ड्रग्स लेने की इजाजत थी। साइट ने यह भी दावा किया है कि सिमोन बाइल्स तो एक बार डोप टैस्ट में नाकाम भी हुई थीं लेकिन इसके बाद भी उन्हें बैन नहीं किया गया। अगर ये दावा सच साबित हुआ तो दीपा करमाकर को कांस्य पदक मिल जाएगा। इसके अलावा हैकिंग साइट का दावा है कि उसने अमरीकी एथलीटों से जुड़ी कई फाइलों को हैक किया और इसके बाद इस सनसनीखेज खुलासे हुए। एक साइट तो यहां तक दावा करती है कि वल्र्ड की पूर्व नंबर.1 महिला टैनिस स्टार सेरेना को ऑक्सीकोडोन, हाइड्रोमोफरेन, प्रेडनीसोन और मिथाइलप्रेडनिसोलोन लेने की इजाजत थी

rio olympic

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post