इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पद्मावती के लिए अपना घर छोड़ दिया है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दीपिका को ऐसी जगह रखा जा रहा है, जहां से फिल्म सिटी तक पांच मिनट में पहुंचा जा सकता है। दीपिका जहां प्रभुदेवा में रहती हैं, वहीं रणवीर का घर बांद्रा में है, ऐसे में हर दिन गोरेगांव आना मुश्किल भरा है, खास तौर से पीक आवर्स में। इसलिए जब तक दीपिका का शेड्यूल जारी रहता है तब तक वो वहीं होटल में रहेंगी। वो ज्यादातर रात में शूटिंग करती हैं, वहीं रणवीर जनवरी के मध्य में शूटिंग ज्वाइन करेंगे और वो भी वहीं पास में रहेंगे।