` दुनिया में हमारी आधी आबादी,हमारे बारे में सोचना ही होगा- इवांका

दुनिया में हमारी आधी आबादी,हमारे बारे में सोचना ही होगा- इवांका

Our population is half of the world, will have to think about us- Ivanka share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,हैदराबादः ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट 2017 (वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन) का आज आखिरी दिन है। इसमें हिस्सा लेने के बाद आज शाम इवांका ट्रंप हैदराबाद से रवाना हो जाएंगी। इवांका ने आज समिट में बोलते हुए कहा कि मैं यह कहना चाहती हूं कि ये केवल महिलाओं से जुड़े मुद्दे नहीं हैं। महिलाएं दुनिया की आधी आबादी हैं, इसलिए हमें महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इवांका ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने महिलाओं और महिला उद्यमियों के लिए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। ग्लोबल समिट में आज आईसीआईसीआई सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि भारत के सिवा दुनिया में कोई दूसरा ऐसा देश नहीं है, जहां के 40 फीसदी बैंकिंग सेक्टर का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। ग्लोबल समिट में आज इवांका ट्रंप, आईसीआईसीआई सीईओ चंदा कोचर और तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव सहित दुनिया भर से आए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने स्थानीय फलकनुमा पैलेस में आयोजित भव्य रात्रिभोज में हिस्सा लिया था। ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 के तहत केंद्र सरकार ने इस रात्रिभोज का आयोजन किया था।गौरतलब है कि निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस को अब होटल में तब्दील किया जा चुका है। पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी रात्रिभोज में हिस्सा लिया था।फलकनुमा पैलेस के लॉन में जीईएस के करीब 1,500 प्रतिनिधियों के लिए अलग से एक रात्रिभोज का आयोजन हुआ था। इससे पहले हैदराबाद के एक दिन के दौरे पर आए पीएम मोदी ने मियापुर स्टेशन में हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण और हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जीईएस का उद्घाटन किया।

Our population is half of the world, will have to think about us- Ivanka

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post