इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बीमार होने के बावजूद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से भारतीयों की मदद करने के लिए मशहूर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक और भारतीय की मदद की है। दुबई की लेबर कोर्ट में केस लडऩे के दौरान एक भारतीय वर्कर करीब एक हजार किलोमीटर पैदल चला। सुषमा स्वराज को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने वर्कर की भारत वापसी कराई। तमिलनाडु के जगन्नाथ सेल्वराज को उसके इंप्लॉयर ने मां के अंतिम संस्कार के लिए भारत लौटने की इजाजत नहीं दी। इसके खिलाफ सेल्वराज ने लेबर कोर्ट में केस लड़ा। सेल्वराज के पास पैसे नहीं थे और सुनवाई के लिए उसे करीब पचास किलोमीटर दूर कोर्ट पैदल जाना पड़ता था। कोर्ट में बीस से ज्यादा बार सुनवाई के लिए वो पैदल ही गया। किडनी फेल होने के बाद 7 नवंबर से एम्स में भर्ती सुषमा को मीडिया के जरिए सेल्वराज के बारे में खबर मिली। इसके बाद सुषमा स्वराज दुबई में भारतीय एम्बेसी को सेल्वराज की मदद के निर्देश दिए। सेल्वराज की वापसी पर सुषमा ने ट्वीट किया, हम उसे भारत ले आए और गांव पहुंचा दिया है। सेल्वराज तिरुचिरापल्ली के एक गांव के रहने वाले हैं और तीन साल पहले काम के लिए दुबई गए थे।