इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान की एक वीडियो और कुछ फोटो काफी वायरल हो रही हैं। वीडियो में शाहरुख खान दुबई के रेस्टोरेंट में लोगों को खाना परोसते हुए दिख रहे हैं। शाहरुख ने ये काम दुबई पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया। शाहरुख दुबई पर्यटन के ब्रांड एंबेसेडर हैं। शाहरुख दुबई में लोगों को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। कभी वो लाइट के अंदर अचानक ही लोगों के बीच जाकर बैठ जाते हैं, तो कभी बीच पर लोगों के साथ वॉलीबॉल में हाथ आजमाते नजर आते हैं।