` दुष्टों का संहार करने अवश्य आते हैं प्रभु

दुष्टों का संहार करने अवश्य आते हैं प्रभु

Killing the Wicked Lord must come share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पठानकोट: रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट, मीरपुर कलोनी की ओर से 43वें अखिल भारतीय श्री राम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता मंदिर चेयरमैन स्वामी प्रकाशानंद की ओर से की गई। श्री राम कथा के चौथे दिन के कार्यक्रम में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन जतिन्द्र देव शर्मा मुख्यातिथि के रूप मे पधारे। मंदिर सदस्यों में आजीवन ट्रस्टीज सुरिन्द्र कुमार, राकेश महाजन, पुरूषोत्तम महाजन, दविन्द्र महाजन, विनय महाजन, पंकज गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि जतिन्द्र देव शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है तथा सकारात्मकता का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मंदिर की ओर से विधायक से सहयोग के लिए कहा गया था जिसके लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की गई है और जल्द ही मंदिर के सहयोग के लिए राशि उपलब्ध हो जाएगी। इस दौरान वृंदावन से कथा प्रवचन करने आए शास्त्री ललित किशोर ने श्री राम जन्म का वृतांत सुनाया तथा कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रभु मानव रूप में जन्म लेते हैं तथा दुष्टों का संहार करते हैं। अंत में मुख्यातिथि को दोशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Killing the Wicked Lord must come

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post