इंडिया न्यूज सेंटर,कोलकाता: यहां शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया। मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए। ये स्कोर चेतेश्वर पुजारा के 87 और अजिंक्या रहाणे ने 77 रनों की बदौलत बना। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रन की बेहतरीन साझेदारी की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन में घंटा बजाकर इस मैच की शुरुआत की लेकिन मैदान में भारतीय बल्लेबाजों की शुरूआत बेहद खराब रही। शुरुआत में ही भारत ने 46 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने 141 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लडखड़़ा गई और दिन समाप्त होने तक उसने सात विकेट गंवा दिए। पुजारा ने 219 गेंदों पर 87 रन में 17 चौके लगाए। रहाणे ने 157 गेंदों पर 77 रन में 11 चौके लगाये। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 47.3 ओवर में 141 रन की साझेदारी हुई।