` देश की सबसे बड़ी पंचायत में छिड़ा हंगामा, कांग्रेस नाराज, PM मोदी से माफी की मांग

देश की सबसे बड़ी पंचायत में छिड़ा हंगामा, कांग्रेस नाराज, PM मोदी से माफी की मांग

The country's biggest panchayat ruckus, Congress party angry, PM will have to apologies share via Whatsapp

The country's biggest panchayat ruckus, Congress party angry, PM will have to apologies


इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया जिसके लिए सदन की कार्यवाही बाधित रही है। मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें इसकी मंजूरी नहीं दी और प्रश्नकाल शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के आसपास इकट्ठा हो गए और प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। महाजन ने कहा, "सभी चुनाव खत्म हो गए हैं, चुनावों में रोड शो के दौरान जो बातें कही गई थी, उन्हें संसद में नहीं लाएं। मैं आपको इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दे रही हूं।" फिर भी कांग्रेस सांसद नहीं रूके और नारेबाजी करने लगे।

सत्र नहीं चलने देना चाहते तो लिखित में दीजिए
इससे नाराज लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के शीतकालीन संसद सत्र में बाधा डालने के लिए काग्रेस की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं आप से बार-बार आग्रह कर रही हूं कि प्रश्नकाल में बाधा मत डालिए। नियमों के मुताबिक, मैं अनुमति नहीं दे सकती और मैं अनुमति नहीं दूंगी।" उन्होंने कहा, "जब शीतकालीन सत्र शुरू नहीं हुआ था, तो आप इसके लिए पूछ रहे थे। अब आप सत्र की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं। मुझे खेद है, कृपया ऐसा मत कीजिए।" उन्होंने कहा, "आप सत्र नहीं चलने देना चाहते, तो इसे आप लिखित में दीजिए। आप शीत सत्र बुलाने की बात कर रहे थे। यह बिल्कुल उचित नहीं है।"इसके पूर्व गुजरात चुनाव के दौरान PM मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पाकिस्तानी अधिकारी शामिल थे। मोदी का कहना था कि पूर्व PM मनमोहन सिंह इस बैठक में शामिल थे।

The country's biggest panchayat ruckus, Congress party angry, PM will have to apologies

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post